top of page

North korea unidentified fires short range missile,2 missile test

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 4, 2019
  • 1 min read

उत्तर कोरिया ने किया शॉट रेंज मिसाइलों का परीक्षण, ट्रंप से मुलाकात के बाद दूसरा टेस्ट

📷

हाईलाइट

  • उत्तर कोरिया ने किया शॉट रेंज मिसाइलों का परीक्षण

  • परीक्षण ईस्टर्न कोस्ट से किए गए

  • ट्रंप से मुलाकात के बाद कोरिया का दूसरा परीक्षण

 

#उत्तरकोरिया ने शनिवार को मिसाइलों का परीक्षण किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरिया ने शॉर्ट रेंज तक मार करने वाली #मिसाइल का #परीक्षण किया है। सारे परीक्षण #ईस्टर्नकोस्ट से किए गए। इसकी जानकारी #साउथकोरिया के अधिकारियों ने दी। परीक्षण के बाद मिसाइल 70 से 200 किलोमीटर की दूरी तक गए।


बता दें कि ये #मिसाइसपरीक्षण ऐसे वक्त में किए गए हैं, जब अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच निरस्त्रीकरण पर लगातार वार्ता चल रही है। बीते फरवरी माह में उत्तर कोरिया नेता किम जोंग उन और #अमेरिकीराष्ट्रपति #डोनाल्डट्रंप के बीच वियतनाम के हनोई में शिखर वार्ता हुई थी। हालांकि दोनों देशों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई थी। इससे पहले पिछले वर्ष 2018 जून में सिंगापुर में दोनों नेताओं का पहला ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन हुआ था।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/north-korea-unidentified-fires-short-range-missile-second-missile-test-66936


Commentaires


bottom of page