North Korean leader throw general into piranha fish filled tank
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 12, 2019
- 1 min read
किम जोंग ने अपने ही जनरल को खूंखार पिरान्हा मछलियों के टैंक में फिंकवाया
📷
हाईलाइट
सत्ता पलट की साजिश रचने के आरोप में जनरल को दी सजा
इससे पहले किम ने अपने अमेरिकी राजदूत को मरवा दिया था
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने ही जनरल को खूंखार पिरान्हा मछलियों से भरे टैंक में फिकवा दिया। सत्ता पलट की साजिश रचने के आरोप में जनरल को यह सजा दी गई। हालांकि जनरल के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ये कहा जा रहा है कि, किम जोंग संदेश देना चाहता है, उसके साथ विश्वासघात करने वालों का यही अंजाम होगा। बता दें कि इससे पहले किम ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ वार्ता विफल होने के बाद अपने अमेरिकी राजदूत को मौत की सजा दी थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/north-korean-general-executed-by-being-thrown-into-piranha-fish-filled-tank-kim-jong-un-70371
Comentarios