'Nothing offensive in what Azam Khan said, should be taken as compliment'
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 26, 2019
- 1 min read
आजम खान का बयान निंदा नहीं प्रशंसा के लायक- मजीद मेमन
📷
हाईलाइट
एनसीपी नेता मजीद मेमन ने आजम खान के बयान का किया समर्थन
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान कल (गुरुवार) को अपने बयान को लेकर बीजेपी सांसदों के निशाने पर हैं। वहीं राष्ट्रीयवादी कांग्रेस के नेता माजिद मेमन ने उनके बचाव में बयान दिया है। मेमन ने कहा, आजम खान ने सदन में कोई भी विवादित या शर्मनाक बयान नहीं दिया है। उन्होंने जो कहा वह कहीं से भी गलत नहीं लगता है। उन्होंने असम्मान की भावना से चेयरपर्सन को कुछ नहीं कहा है। मुझे नहीं लगता है कि आजम खान इस तरह की गलत बात कहेंगे, ऐसे में इसे मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है। यही नहीं माजिद मेमन ने कहा कि मैं तो कहता हूं कि आजम खान के बयान की सराहना होनी चाहिए उनके बयान को तारीफ के तौर पर देखना चाहिए।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/nothing-offensive-in-what-azam-khan-said-should-be-taken-as-compliment-74844
Comments