Notice issued to Pragya Thakur on remarks against Hemant Karkare
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 20, 2019
- 1 min read
शहीद करकरे पर टिप्पणी कर फंसी साध्वी , EC ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
📷
हाईलाइट
शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी कर फंसी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर 24 घंटे में मांगा जवाब।
#बीजेपी की #भोपाललोकसभाक्षेत्र से #प्रत्याशीसाध्वीप्रज्ञासिंहठाकुर #शहीदहेमंतकरकरे पर टिप्पणी कर चुनाव आयोग के निशाने पर आ गई हैं। शनिवार को भोपाल #जिलाचुनावअधिकारी और #कलेक्टर ने नोटिस जारी कर #साध्वीप्रज्ञासिंहठाकुर को आचार संहिता के तहत एक दिन के भीतर #हेमंतकरकरे पर उनकी टिप्पणी के लिए स्पष्टीकरण देने को कहा है। साध्वी प्रज्ञा ने मुम्बई के आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे पर यातना देने का आरोप लगाया था, हालांकि बाद में उन्होंने माफ़ी भी मांग ली थी।
📷
गौरतलब है कि, एक सभा के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने कहा था, हेमंत करकरे ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया था और मुझे मालेगांव ब्लास्ट मामले में गलत तरीके से फंसाया था। साध्वी ने कहा, 'मैंने उसे कहा था, तेरा सर्वनाश होगा। ठीक सवा महीने में सूतक लगता है। जिस दिन मैं गई सूतक लगा चुका था। जब उसे आतंकियों ने मारा तब सूतक खत्म हुआ।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/notice-issued-to-pragya-singh-thakur-seeking-an-explanation-on-her-comment-against-hemant-karkare-65720
Comments