Novel coronavirus bhilwara model of protection of covid 19 will be implemented across country
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 6, 2020
- 1 min read
राजस्थान: इस मॉडल ने दी कोरोना के संक्रमण को मात, अब पूरे देश में हो सकता है लागू

देश में नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिसे रोकने के लिए 14 दिनों का लॉकडाउन लागू है। इस बीच कोविड-19 को रोकने के लिए राजस्थान का भीलवाड़ा मॉडल काफी उपयोगी साबित हो सकता है। भीलवाड़ा में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया तो लगा था कि यहां भी इटली जैसा हश्र होगा। हालांकि राज्य सरकार ने तुरंत एक्शन लिया और पूरे शहर में कर्फ्यू लगातर बॉर्डर को सील कर दिया। जिसके बाद डॉक्टरों की सहायता से कोरोना संक्रमित आंकड़े को 27 पर रोक दिया। कोविड-19 से जंग के लिए भीलवाड़ा मॉडल को देश में लागू किया जा सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/state/news/novel-coronavirus-bhilwara-model-of-protection-of-covid-19-will-be-implemented-across-country-119893
Comentários