नवंबर माह: करवाचौथ से दिवाली तक इस माह में आएंगे कई महत्वपूर्ण त्यौहार, जानें इनकी तिथि
त्यौहारी सीजन का आगाज करने वाला अक्टूबर माह आज समाप्त हो जाएगा। इसी के साथ रविवार से शुरू होने जा रहा है नवंबर माह। हिन्दू पंचाग में इस माह का भी काफी महत्व है। इस महीने की शुरुआत में करवा चौथ व्रत पड़ेगा और अंत में कार्तिक पूर्णिमा होगी। इसके अलावा इस महीने रमा एकादशी, धनतेरस, नरक चतुर्दशी, गोवर्धन पूजा, दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार पड़ेंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/november-2020-know-the-fast-and-festival-date-coming-in-this-month-180110
Comments