Oil on the boil: Post 4th hike this week, petrol, diesel prices touch all-time high
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 26, 2021
- 1 min read
गणतंत्र दिवस पर भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, देश में पहली बार मुंबई में 92.62 रुपए और मध्यप्रदेश में 94 रुपए

हाईलाइट
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 86 रुपये प्रति लीटर के ऊपर के भाव पर मिलने लगा है।
देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 31 से 35 पैसे की बढ़ोतरी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 26 जनवरी को पेट्रोल का भाव 94 रुपए पहुंच चुका है।
पेट्रोल और डीजल के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद मंगलवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 86 रुपये प्रति लीटर के ऊपर के भाव पर मिलने लगा है। पूरे देश में पेट्रोल का भाव फिर एक नई उंचाई पर चला गया है। देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 31 से 35 पैसे जबकि डीजल के दाम में 33 से 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/petrol-diesel-price-increases-on-the-republic-day-also-petrol-in-9262-rupees-in-mumbai-208908
Comments