Fake News: क्या भीड़ से लदी ट्रेन का वीडियो भारत का है? जानें क्या है सच
सोशल मीडिया पर इन दिनों भीड़ से लदी एक ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा कि ट्रेन प्रवासियों को मुंबई से पश्चिम बंगाल लेकर जा रही है। ट्विटर पर इसे Rafiq Jabbar ने शेयर किया है। वीडियो के ऊपर कैप्शन है जिसके अनुसार मुंबई से पश्चिम बंगाल के बीच 10 मई 2020 को चली ट्रेन का दृश्य है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/fake-news/news/old-video-bangladesh-overcrowded-migrant-train-mumbai-to-west-bengal-fake-news-130401
Comments