चंद्रशेखर आजाद जयंती: ऐसे पड़ा था उनका नाम 'आजाद', आदिवासियों से ली थी तीरंदाजी की शिक्षा
📷
हाईलाइट
23 जुलाई 1906 को जन्में चंद्रशेखर आजाद की जयंती आज
14 साल की उम्र में गांधी जी के असहयोग आंदोलन में लिया हिस्सा
इलाहाबाद के एलफेड पार्क में हुआ भारत के इस वीर पुत्र का निधन
दुश्मन की गोली का निडरता से सामना करने वाले चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को हुआ था। उन्होंने उम्रभर अंग्रेजों का डटकर सामना किया। आजाद एक निर्भीक और दृढ़ निश्चयी क्रांतिकारी थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी। उनकी वीरता की गाथा देशवासियों के लिए प्रेरणा का एक स्रोत है। उनका पूरा जीवन प्ररेणादायी रहा है। आजादी की लड़ाई के दौरान की बातें सुनकर क्रांतिकारियों का मन में जोश भर जाता था। आजाद ने अग्रेंजों से लड़ते हुए ही अपनी जान दे दी। इस तरह आजाद हमेशा के लिए आजाद ही रह गए। उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/on-chandra-shekhar-azad-birthday-know-about-some-unknown-fact-73929
Comments