On his explosive innings, Pant said-World Cup snub was on my mind
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 23, 2019
- 1 min read
अपनी विस्फोटक पारी पर पंत ने कहा- मैं वर्ल्ड कप चयन के बारे में सोच रहा था
📷
हाईलाइट
IPL के 40वें मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया
पंत ने 36 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए
#इंडियनप्रीमियरलीग (IPL) के 40वें मैच में #दिल्लीकैपिटल्स (DC) ने #राजस्थानरॉयल्स (RR) को 6 विकेट से हराया। दिल्ली की इस जीत में #ऋषभपंत ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 36 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 78 रन की विस्फोटक #अर्धशतकीयपारी खेली। मैच में पंत जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देख लग रहा था की वह वर्ल्ड कप में अपना चयन नहीं होने का गुस्सा निकाल रहे हों।
पंत ने मैच के बाद कहा- वह लंबे समय से #विश्वकप की टीम में अपने चयन के बारे में सोच रहे थे। #वर्ल्डकप के लिए चयनकर्ताओं ने पंत के स्थान पर अनुभवी #दिनेशकार्तिक को चुना था। वह 30 मई से #इंग्लैंडएंडवेल्स में शुरू हो रहे टूर्नामेंट में भाग लेंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/after-his-explosive-innings-pant-said-world-cup-snub-was-on-my-mind-65968
Comments