पुण्यतिथि: अक्खा मुंबई पर चलता था बालासाहेब का राज, ऐसे गुजरी सारी जिंदगी
📷
हाईलाइट
बाल ठाकरे की पुण्यतिथि आज
बाल ठाकरे के इशारे पर चलती थी मुम्बई
बाल ठाकरे ने अपनी विचारधारा से किया सभी को प्रभावित
राजनीति के इतिहास में बाला साहेब ठाकरे का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। क्योंकि वे एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने अपने दम पर मुम्बई शहर की काया पलट कर दी। सिर्फ मुम्बई ही नहीं, उनकी राजनीतिक विचारधारा का प्रभाव पूरे देश में देखने को मिला। अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि एक कैरेक्टर ऐसा होता था, जिसका शहर में ढंका बजता था। बाला साहेब रियल लाइफ में ऐसे इंसान थे। उनकी भी जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं रही है। 23 जनवरी 1926 को पूने में जन्में बाला साहेब ने जब 17 नवम्बर 2012 को इस दुनिया को अलविदा कहा तो हमने एक बेहतरीन राजनीतिज्ञ इस दुनिया से खो दिया। आज उनकी पुण्यतिथि पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/on-politician-bal-thackeray-death-anniversary-know-about-his-life-94504
Comments