फांसी मिलने के एक दिन पहले दोस्तों को खत लिख रहे थे भगत सिंह, ऐसा था उस दिन का हाल
हाईलाइट
देश के #वीरसपूतशहीदभगतसिंहकीजयंती आज 28 सितम्बर 1907 को पाकिस्तान में हुआ था जन्म भगत सिंह ने अपनी शहादत के पहले दोस्तों को खत लिखा
देश के वीर सपूत शहीद #भगतसिंह की आज जयंती हैं। 28 सितंबर 1907 को आज ही के दिन उनका जन्म पाकिस्तान के बंगा में हुआ था। शायरी और कविता लिखने के शौकीन भगत सिंह के बारे में ऐसी कई बातें हैं, जिन पर अगर चर्चा की जाए तो सुबह से शाम हो जाए। इसलिए हम आज उनके जीवन की उस घटना का जिक्र कर रहे हैं। जब पूरा देश उनके लिए रो रहा था और वे मुस्कुरा रहे थे। दरअसल हम बात कर रहे हैं भगत सिंह के फांसी वाले दिन की। फांसी मिलने के एक दिन पहले भगतसिंह ने क्या किया? आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/on-shaheed-bhagat-singh-birth-anniversary-his-last-letter-for-comrades-86944 #ShaheedBhagatSinghBirthAnniversary #BhagatSinghJayanti #ShahidBhagatSingh #LastLetterForComrades #India #NationalNews #Bhaskarhindi #BhaskarhindiLatestNews
Opmerkingen