#SundarPichaiBirthday: 12 साल की उम्र में पहली बार देखा था फोन, ये है उनका सक्सेस मंत्र
हाईलाइट
#गूगलसीईओसुंदरपिचाई, जिनका पूरा नाम #सुंदरराजनपिचाई है। उनका जन्म 12 जुलाई 1972 में हुआ था। वे आज अपना 47 वां जन्मदिन मना रहे हैं। पिचाई का जन्म भारत के मदुरै, तमिलनाडु के एक तमिल परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम लक्ष्मी और पिता का नाम रघुनाथ पिचाई था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई में ही हुई। उसके बाद उन्होंने #आईआईटीखड़गपुर से #मेटलर्जिकलइंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने #स्टैनफोर्डयूनिवर्सिटी से एमएस किया और पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया। साल 2004 में गूगल ज्चाइन करने के बाद, 2 अक्टूबर 2015 में उन्हें सबसे बड़ी उपल्बिध प्राप्त हुई। आज उनके बर्थडे पर जानते हैं, उनसे जुड़ी खास बातें।
コメント