एक दिन की देरी से आएगा मानसून, गर्मी के सितम से जल्द मिलेगी राहत
📷
हाईलाइट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मानसून में एक दिन की देरी
स्काईमेट ने भी मानसून आने की तिथि चार से सात जून बताई
देशभर के कई राज्यों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा
देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी से हाल बेहाल है, भारत के कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान के चुरु में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था। आलम यह है कि तेज भीषण गर्मी का यह प्रकोप सिर्फ दोपहर के समय ही नहीं है, बल्कि सुबह होते ही इस चिलचिलाती धूप के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में तपती गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह खबर राहत देने वाली हो सकती है, जिसमें मौसम विभाग ने में मानसून में महज एक या दो दिन की देरी बताई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/one-days-will-be-delayed-monsoon-get-relief-from-hot-summer-69739
Comments