top of page

One state-one identity service will start in Madhya Pradesh

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Sep 9, 2019
  • 1 min read

मध्य प्रदेश: वन स्टेट-वन आइडेंटिटी, एक क्लिक से मिलेगी सारी जानकारी

📷

हाईलाइट

  • मध्य प्रदेश में शुरू होगी वन स्टेट-वन आइडेंटिटी सेवा

  • एक क्लिक से मिलेगी सारी जानकारी

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार प्रदेशवासियों के लिए एक नया फॉर्मूला लागू करने जा रही है। इसमें प्रदेश के हर नागरिक को आधार-पैन कार्ड की तरह एक नया पहचान नंबर मिलेगा। ये नंबर एक कार्ड में दर्ज होगा साथ ही कार्ड में फोन नंबर, पता और फोटो के साथ क्यूआर कोड भी होगा। ये कार्ड नंबर एक सिस्टम में अपडेट होगा। जिस पर क्लिक करते ही संबंधित व्यक्ति का पूरा बायोडेटा खुल जाएगा। यानी वह कितनी सरकारी योजनाओं के लिए पात्र है। अब तक उसे कितनी योजनाओं में लाभ मिल रहा है। इतना ही नहीं, मूल निवास से लेकर अन्य जानकारी भी मिल सकेगी। जल्द ही योजना मूल रुप ले लेगी।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/one-state-one-identity-service-will-start-in-madhya-pradesh-84249


Yorumlar


bottom of page