#पोस्टपेमेंटबैंक में महज 7 करंट अकाउंट
📷
#भारतीयरिजर्वबैंक (आरबीआई) ने #पोस्टलविभाग को बैंक खोलने की अनुमति दो साल पहले दी और 1 सितंबर 2018 को नागपुर में पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू हुआ। पोस्ट पेमेंट बैंक में महज 7 करंट अकाउंट व 2841 बचत खाते है। बैंक के पास #खाताधारकों के केवल 15 लाख 75 हजार 833 रुपए ही जमा होने का खुलासा आरटीआई में हुआ है। #पोस्टलविभागबैंक शुरू करने देने की परमिशन #आरबीआई से कई सालों से मांग रहा था। आरबीआई ने दो साल पहले पोस्टल विभाग को बैंक शुरू करने की अनुमति दी और 1 सितंबर 2018 को नागपुर के जीपीओ में पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू हुई। बैंक के 6 माह के रिकार्ड पर गौर करे तो केवल 7 करंट अकाउंट ही खुल सके हैं। इसीतरह 2841 बचत खाते खुल सके है। बैंक के पास खाताधारकों की 15 लाख 75 हजार 833 रुपए ही जमा हैं। यानी बैंक के पास बेहद कम रकम जमा है। बैंक ने अब तक कितने लोगों को कर्ज (लोण) दिया, इसका रिकार्ड तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन एक #निजीवित्तीयकंपनी के साथ जीवन बीमा करने का एग्रीमेंट किया है। बैंक की तरफ से लोगों का बीमा भी कराया जाता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/only-seven-current-account-open-in-post-payment-bank-nagpur-news-65698
Comments