Open kapat of Ujjain Nagchandreshwar temple, till 12 o'clock tonight, the devotees can do Darshan
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 5, 2019
- 1 min read
Nag Panchami : उज्जैन नागचंद्रेश्वर मंदिर के खुले कपाट, आज रात 12 बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
📷
श्रावण मास का तीसरा सोमवार इस वर्ष बेहद खास है, क्योंकि इस सोमवार नाग पंचमी भी मनाई जा रही है। कई वर्षो बाद ऐसा संयोग आया है, जब सावन माह का सोमवार और नागपंचमी एक ही दिन है। ऐसे में शिवालयों और मंदिरों में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। मध्यप्रदेश में उज्जैन में इस दिन का खास महत्व है, जहां नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट पूरे एक साल में एक दिन खुलते हैं। रविवार रात 12 बजे यहां मंदिर के कपाट प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में खोले गए और महानिर्वाणी अखाड़े के महंत पुजारी प्रकाशपुरी महाराज ने विधि विधान से त्रिकाल की विशेष पूजा की।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/open-kapat-of-ujjain-nagchandreshwar-temple-till-12-oclock-tonight-the-devotees-can-do-darshan-80147
Comments