Opening bell: Sensex opens above 297 points, Nifty also moves up
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 23, 2020
- 1 min read
Opening bell: 297 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले
सेंसेक्स 297.09 अंक पर खुला
निफ्टी 0.73 फीसदी तेजी के साथ खुली
देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (बुधवार, 23 सितंबर) की अच्छी शुरुआत देखने को मिली। बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले। सुबह 9.17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 297.09 अंक यानी 0.79 फीसदी ऊपर 38031.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.73 फीसदी यानी 81.95 अंकों की बढ़त के साथ 11235.60 के स्तर पर था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/opening-bell-sensex-opens-above-297-points-nifty-also-moves-up-165187
Comments