Oppo A5s launch With Waterdrop Notch display, learn features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 23, 2019
- 1 min read
वाटरड्रॉप नॉच के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo A5s, जानें फीचर्स
📷
#स्मार्टफोननिर्माताकंपनी Oppo ने #भारत में अपना #लेटेस्टफीचर्स वाला सस्ता #स्मार्टफोनलॉन्च कर दिया है। यह फोन है Oppo A5s, जो 4,230 mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 (एमटी6765) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। #OppoA5s #स्मार्टबार, म्यूजिक ऑन डिस्प्ले और स्मार्ट स्कैन जैसे फीचर से लैस है। यह स्मार्टफोन Amazon, Flipkart, Paytm Mall, Snapdeal और Tata Click पर मिलेगा। इसके अलवा इस हैंडसेट को #ऑफलाइनस्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।
कीमत बात करें कीमत की तो Oppo A5s को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसके तहत इस फोन की कीमत तय की गई है। इसके 2जीबी रैम व #32जीबीस्टोरेजवेरिएंट की कीमत 9,990 रुपए रखी गई है। इस वेरिएंट को ब्लैक और रेड रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी पेश किया गया है। हालांकि कंपनी इस वेरिएंट की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/oppo-a5s-launch-with-waterdrop-notch-display-learn-features-65962
Comments