Oppo Launches Confirm, Will May 28 Launch Reno Series Smartphone
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 13, 2019
- 1 min read
Oppo ने किया कंफर्म, 28 मई को लॉन्च होंगे Reno Series स्मार्टफोन
📷
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से चर्चा में बना रहने वाला 10X जूम वाला Oppo का लेटेस्ट स्मार्टफोन 28 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब तक अफवाहों के चलते इस फोन की लॉन्चिंग की बात सामने आई थी। वहीं हाल ही में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने प्रेस इन्वाइट के जरिए कन्फर्म कर दिया है कि वह भारत में Oppo Reno Series 28 मई को लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें Oppo Reno सीरीज लॉन्च की जानकारी दी गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/oppo-launches-confirm-will-may-28-launch-reno-series-smartphone-67715
Comments