पाक ने सभी विमानों के लिए खोला अपना एयरस्पेस, बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद से था बंद
📷
हाईलाइट
पाकिस्तान एयरस्पेस को सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए खोल दिया गया है
अब भारतीय विमान पाकिस्तान के ऊपर से यूरोप और खाड़ी देशों की ओर जा सकेंगे
फरवरी में हुए बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाक ने एयरस्पेस पर बैन लगा दिया था
बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद से प्रतिबंधित पाकिस्तान के एयरस्पेस को अब भारत समेत दूसरे नागरिक विमानों के लिए खोल दिया गया है। पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया, तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान एयरस्पेस को सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए खोल दिया गया है। पाकिस्तान ने करीब 139 दिन बाद अपना एयरस्पेस सोमवार रात को खोला।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/pakistan-airspace-is-open-for-all-type-of-civil-traffic-was-shut-after-balakot-strike-73261
Comments