Pakistan cricket team former captain Shahid Afridi hide real age
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 3, 2019
- 1 min read
आईसीसी को 23 साल धोखे में रखा, अब शाहिद अफरीदी से छिन सकता है ये रिकॉर्ड
📷
हाईलाइट
पाकिस्तान किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी 23 साल बाद किया अपनी सही उम्र का खुलासा अफरीदी ने आत्मकथा 'गेम चेंजर' में बताया उनका जन्म 1980 में नहीं बल्कि 1975 में हुआ था
ICC अफरीदी से सबसे काम उम्र में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड वापस छीन सकती है
#पाकिस्तानकिक्रेटटीम के #पूर्वकप्तानशाहिदअफरीदी ने 23 साल तक #ICC को धोखे में रखने के बाद अपनी सही उम्र का खुलासा किया है। अफरीदी ने आत्मकथा '#गेमचेंजर' में लिखा, "साल 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ जब मैंने रिकॉर्ड 37 गेंदों में शतक जड़ा था तब मैं 16 साल का नहीं था, तब मेरी उम्र 21 साल थी। अफरीदी नैरोबी में मैच खेलने के बाद वेस्टइंडीज पहुंचे थे। यहां उन्होंने पाकिस्तान के लिए अंडर-19 सीरीज खेली, जबकि उस समय वह अंडर-19 खिलाड़ी नहीं थे।"
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/pakistan-cricket-team-former-captain-shahid-afridi-unveils-his-perfect-age-66874
Comments