ब्लैक लिस्ट में पाकिस्तान, टेरर फंडिंग रोकने के 11 मापदंडों में फेल
📷
हाईलाइट
पाकिस्तान होगा ब्लैक लिस्ट
टेरर फंडिंग रोकने में पहले हुआ पाकिस्तान
कानूनी और वित्तीय प्रणालियों के लिए 40 मानकों में से 32 को पूरा करने में भी विफल
टेरर फंडिंग के खिलाफ सुरक्षा उपायों के लिए 11 मापदंडों में फेल होने के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने ब्लैक लिस्ट में डाला दिया है। अक्टूबर महीने तक पाकिस्तान को एफएटीएफ एशिया-पैसिफिक ग्रुप ब्लैक लिस्ट कर सकता है। दरअसल, एशिया-पैसिफिक ग्रुप (एपीजी) के मानकों को पूरा करने में पाकिस्तान विफल साबित हुआ है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/pakistan-has-suffered-a-major-setback-after-being-put-on-the-suspect-list-by-the-financial-action-task-force-82427
Comentarios