Pakistan PM Imran khan seeks help from US and UN after removing Article 370
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 8, 2019
- 1 min read
इमरान ने दुनियाभर से मांगी मदद, USA ने कहा - भारत पर हमले की भूल न करे पाक
हाईलाइट
#जम्मूकश्मीर को विशेष अधिकार देने वाली #धारा370 और #35A हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट देखी जा रही है। पाक संसद में एक-दूसरे को गालियां दी जा रही हैं। पाकिस्तान की अवाम भारत का विरोध कर रही है। पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को वापस भेज दिया है। पाक के मंत्री फवाद चौधरी ने जंग की चुनौती दी है। व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए गए हैं। इन सभी हथकंडों के बाद पाक #पीएमइमरानखान दुनियाभर में मदद के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। इस मामले पर कोई भी देश पाकिस्तान की मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है।
Comments