top of page

Panasonic launch the Lumix S Series cameras in India, Know price

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 20, 2019
  • 1 min read

#Panasonic ने भारत में पेश किए #LumixSसीरीज कैमरे, जानें कीमत 

📷

#जापान की #इलेक्‍ट्रॉनिक्‍सकंपनीPanasonic ने #भारतीयस्‍मार्टफोनबाजार में दो नए कैमरे लॉन्च कर दिए हैं। ये कैमरे ल्यूमिक्स एस सीरीज के तहत आते हैं, जो कि कंपनी के पहले फुल फ्रेम मिररलेस कैमरे हैं। लॉन्च किए जाने वाले कैमरों में Lumix S1 और S1R शामिल हैं। बात करें कीमत की तो Lumix S-1 की कीमत 1,99,000 रुपए है। 24-105 mm F4 लेंस के साथ इस कैमरे की कीमत 2,67,000 रुपए होगी। वहीं Lumix S1R की कीमत 299,000 है। 24-105mm F4 लेंस के साथ इसकी कीमत 367,990 रुपए होगी।


फीचर्स Panasonic कैमरे की Lumix सीरीज में इंडस्ट्री-लीडिंग वीडियो रिकार्डिग परफार्मेस है, जो इफेक्टिव इमेज स्टेबलाइजर से लैस है। इसमें रिच ग्रेडेशन है और यह सुपीरियर कलर रीप्रोडक्शन के लिए सक्षम है। Lumix S-1 और S1R सीरीज के कैमरों में क्रमश: 24एमपी और 47.3एमपी फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर लगे हैं।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/panasonic-launch-the-lumix-s-series-cameras-in-india-know-price-65690


Comments


bottom of page