Panchak: Panchak Nakshatra is starting from Monday, keep these things in mind
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 27, 2020
- 1 min read
पंचक: सोमवार से शुरू हो रहा है पंचक नक्षत्र, इन बातों का रखें ध्यान

हिन्दू धर्म में कई सारे रीति रिवाज, ग्रह और नक्षत्रों को माना जाता है। जिनके अनुसार शुभ और अशुभता का संकेत मिलता है। इनमें से एक है पंचक, जिसके आरंभ होते ही सभी में एक अलग तरह का छुपा हुआ भय सताने लगता है कि 'पंचक' लग गया है इसमें ये कार्य आरंभ किया जाय या न किया जाय। ये जानने की जिज्ञासा उन सभी को रहती है जो इन दिनों में आवश्यकता वश कार्य आरंभ करने के लिए विवश रहते हैं। इस बार पंचक 28 सितंबर 2020 को सोमवार से लग रहे हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/panchak-panchak-nakshatra-is-starting-from-monday-keep-these-things-in-mind-166324
Comments