पौष मास: इस माह में करें सूर्य की उपासना,रखें ये सावधानियां
हिन्दू पंचांग का दसवां महीना पौष मास सूर्य उपासना के लिए लाभदायी बताया गया है। मान्यता है कि इस महीने सूर्य ग्यारह हजार रश्मियों के साथ व्यक्ति को उर्जा और स्वास्थ्य प्रदान करता है। पौष मास में अगर सूर्य की नियमित उपासना की जाय तो वर्ष भर व्यक्ति स्वस्थ्य और संपन्न रहेगा। मान्यता है कि इस महीने में भगवान सूर्यनारायण की विशेष पूजा अर्चना से उत्तम स्वास्थ्य और मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/paush-month-worship-the-sun-in-this-month-201341
Comments