देश के टॉप 3 टाइगर रिजर्व MP के, पेंच, कान्हा और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने मारी बाजी
📷
नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनटीसीए) ने देश में मप्र के पेंच टाइगर रिजर्व को सबसे बेहतर बताया है। जबकि दूसरे नंबर पर कान्हा टाइगर रिजर्व और तीसरे नंबर पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व है। सोमवार को एनटीसीए द्वारा जारी की गई रैंकिंग में पहले स्थान पर पेंच का नाम रहा। इससे पहले पेंच टाइगर रिजर्व वर्ष 2010 में पहले नंबर पर था जबकि कान्हा दूसरे नंबर पर था। 2014 में कान्हा टाइगर रिजर्व पहले स्थान पर था। ज्ञात हो कि एनटीसीए हर 4 साल में सभी टाइगर रिजर्व का मूल्यांकन करती है। मैनेजमेंट इफेक्टिवनेशन इवेल्यूशन टीम सभी टाइगर रिजर्व का सर्वे करती है। 32 बिंदुओं पर टीम आकलन करती है। पूरी रिपोर्ट के आधार पर ही तय होता है कि किस टाइगर रिजर्व में बेहतर प्रबंधन है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/pench-tiger-reserve-first-and-kanha-reserve-second-ranking-of-evaluation-commitee-77521
Comments