People Of Japan Have lived More Than 100 Years, know The Reason?
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 1, 2020
- 1 min read
100 साल से ज्यादा जीते हैं इस देश के लोग, आप भी जानें इसकी वजह?
📷
खुद को री-इनवेंट करने और भविष्य के लिए तैयार करने की जापानी जीवन संस्कृति इकिगाई है। यह एक जीवन मंत्र है, जिसे परिवार के बुजुर्ग हर बच्चे को सिखाते हैं। सरल शब्दों में कहें तो इकिगाई का मतलब है- सुबह उठने का कारण। यानी हर सुबह हर व्यक्ति के सामने चार बातें साफ होनी चाहिए- अपनी पसंद, अपना सबसे बड़ा गुण, अपनी जिम्मेदारियां और अपना काम। ये चार चीजें जीवन का लक्ष्य और उद्देश्य स्पष्ट कर देती हैं। यानी आप अपने लिए हर दिन एक नया लक्ष्य तय करते हैं और उसे हासिल करके ही मानते हैं। अगले दिन आपके सामने फिर एक नई ऊंचाई और उसे हासिल करने की संतुष्टि होती है। जीवन में सफलता का यह चक्र आपको ताउम्र युवा और तरोताजा रखता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/people-of-japan-have-lived-more-than-100-years-know-the-reason-101382
תגובות