अगस्त माह में पेट्रोल 90 पैसे और डीजल 60 पैसे प्रति लीटर तक हुआ सस्ता!, जानें आज के दाम
📷
हाईलाइट
सोमवार को डीजल के रेट में हुई थी कटौती
रविवार को पेट्रोल के भाव में आई थी गिरावट
आज पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग कमजोर रहने के कारण कीमतों में इन दिनों नरमी देखी जा रही है। ऐसे पेट्रोल डीजल के रेट में स्थिरता और गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार (13 अगस्त) को भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया। यानी कि दोनों के दाम पुराने स्तर पर ही हैं। आपको बता दें कि आखिरी बार सोमवार (12 अगस्त) को डीजल के दाम में 6 पैसे की कटौती की गई। इससे पहले रविवार (11 अगस्त) को 15 पैसे की कटौती देखने को मिली थी
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/petrol-90-paise-and-diesel-become-cheaper-by-60-paise-per-liter-in-august-81529
Comentarios