Petrol and diesel prices increased again in India today Petrol and diesel prices latest updates
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 1, 2020
- 1 min read
Petrol Diesel Price: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल, जानिए अपने शहर में तेल का भाव

हाईलाइट
भारत में आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल,
पेट्रोल के दाम में मंगलवार को फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में चार से पांच पैसे की वृद्धि हुई है। हालांकि, डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में फिर तेजी लौटी है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को बढ़कर क्रमश: 82.08 रुपये, 83.57 रुपये, 88.73 रुपये और 85.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/petrol-and-diesel-prices-in-india-petrol-diesel-prices-rise-in-mumbai-delhi-kolkata-chennai-petrol-and-diesel-prices-latest-updates-158756
Comments