Petrol becomes cheaper by 16 paise on fifth day, diesel prices stable
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 5, 2019
- 1 min read
Fuel Price: पांचवे दिन 16 पैसे तक सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमतें स्थिर
📷
हाईलाइट
रविवार को पेट्रोल के दाम में 10 पैसे की हुई थी कटौती
पांचवे दिन दिल्ली में 15 पैसे की कटौती पेट्रोल की कीमत में
डीजल के दाम देशभर में पुरानी कीमत के स्तर पर बनु हुए हैं
अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में उतार- चढ़ाव जारी है। जिसका असर भारत में पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर साफ दिखाई दे रहा है। सोमवार (5 अगस्त) को भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पांचवे दिन पेट्रोल की कीमतों में 15 से 16 पैसे तक की कटौती की है। इनमें राजधानी दिल्ली सहित मुंबई और कोलकाता में जहां पेट्रोल 15 पैसे सस्ता हुआ है, वहीं चैन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे की कटौती हुई थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/petrol-becomes-cheaper-by-16-paise-on-fifth-day-diesel-prices-stable-80140
Comentarios