top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Petrol becomes cheaper by Rs 1.25 per liter in 15 days, know today's rates

Fuel Price: 15 दिनों में 1.25 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, जानें आज के रेट

📷

हाईलाइट

  • शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती हुई

  • डीजल में भी लगातार दूसरे दिन 7 से लेकर ​13 पैसे तक की कटौती हुई

  • गुरुवार को पेट्रोल 5 पैसे और डीजल की कीमत में 6 पैसे की कटौती हुई

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है, जिसका असर भारत में पेट्रोल डीजल के दामों पर साफ दिखाई दे रहा है। शु​क्रवार (9 अगस्त) सुबह भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में ​16 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की है। वहीं डीजल में भी लगातार दूसरे दिन 7 पैसे से लेकर 13 पैसे की गिरावट आई है। आपको बता दें कि गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे और डीजल में 6 पैसे की कटौती की गई थी।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/petrol-becomes-cheaper-by-rs-125-per-liter-in-15-days-know-todays-rates-81027


4 views0 comments

Comments


bottom of page