Petrol becomes expensive by 16 paise per liter, Know today's prices
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 22, 2019
- 1 min read
Fuel Price: पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा, जानें आज के दाम
📷
हाईलाइट
पेट्रोल की कीमतों में दो दिन की स्थिरता के बाद वृद्धि
डीजल की कीमतों में नहीं किया गया किसी तरह का बदलाव
इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की बढ़ी थी कीमतें
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दो दिनों से स्थिरता के बाद आज (22 नवंबर) पेट्रोल के रेट में तेजी देखी गई है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार सुबह पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि डीजल के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। यानी कि देशभर में डीजल आज पुराने रेट पर ही उपलब्ध होगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/petrol-becomes-expensive-by-16-paise-per-liter-know-todays-prices-95321
Comments