Fuel Price: इस साल कच्चे तेल में 40 फीसद तक की गिरावट, लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम पर नहीं हुआ कोई असर
हाईलाइट
कच्चे तेल के दाम में 2020 में अब तक 40 फीसद तक गिरावट
घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर इसका कोई असर नहीं
बीते 73 दिनों से भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने नहीं बदले दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमत में 40 फीसदी से ज्यादा (साल 2020 में) गिरावट देखने को मिली है। यह गिरावट दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) लॉकडाउन (lockdown) के चलते आई है, जब सड़कों पर वाहन ना होने से पेट्रोल-डीजल (Petrol- diesel) की मांग में भारीभरकम कमी आई। हालांकि बीते सप्ताह वाहनों के चलन में इजाफा के साथ ही यह मांग बढ़ी और इसी के साथ कच्चे तेल के भाव में भी मामूली तेजी आई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/petrol-diesel-price-on-29-may-2020-132804
コメント