Petrol priced 4.56 and diesel price 4.37 rs/l increased in MP
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 6, 2019
- 1 min read
मप्र में पेट्रोल 4. 56 रुपए तो डीजल 4.37 रुपए हुआ मंहगा, ये है वजह
📷
हाईलाइट
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक रुपया एक्साइज ड्यूटी और एक रुपया सेस लगाने की घोषणा की
केंद्र की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर दो- दो रुपए अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी है।
सूत्रों के अनुसार मप्र सरकार को अतिरिक्त ड्यूटी लगाने से सालाना पेट्रोल- डीजल पर करीब 1400 से 1500 करोड़ रुपए अतिरिक्त आय होगी
मप्र में शनिवार से पेट्रोल और डीजल के लिए करीब 4 रुपए अधिक देने होंगे, सीधा मतलब ये कि तेल की कीमतों में करीब 4 रुपए की सीधी बढ़ोतरी हो गई है। आम जनता की जेब पर ये भार केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल- डीजल पर लगाए गए टैक्स के बाद बढ़ गया है। बता दें कि शुक्रवार को केंद्र सरकार का पहला आम बजट पेश हुआ, जिसमें सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक रुपया एक्साइज ड्यूटी और एक रुपया सेस लगाने की घोषणा की है। केंद्र की इस घोषणा के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर दो- दो रुपए अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/petrol-priced-456-and-diesel-price-437-rsl-increased-in-mp-72397
Comments