Petrol prices fall for fourth day, diesel remains stable
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 15, 2019
- 1 min read
पेट्रोल के दाम में चौथे दिन गिरावट, डीजल में बनी रही स्थिरता
📷
हाईलाइट
पेट्रोल के दाम में चौथे दिन गिरावट, डीजल में बनी रही स्थिरता
पेट्रोल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा जबकि डीजल के दाम में लगातार छठे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ।
तेल कंपनियों ने फिर पेट्रोल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 10 पैसे जबकि मुंबई में नौ पैसे और चेन्नई में 11 पैसे की कटौती की है।
इन चार दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल के दाम में लगातार छठे दिन स्थिरता बनी रही।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/petrol-prices-fall-for-fourth-day-diesel-remains-stable-98665
Comments