Photo of capturing elderly muslim caller, fake news, fact check
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 3, 2019
- 1 min read
Fake News: क्या बुजुर्ग मुस्लिम की कॉलर पकड़ने वाली फोटो भारत की है ?
📷
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो काफी वायरल हो रही है। फोटो में एक पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग की कॉलर पकड़े हुए नजर आ रहा है। इस तस्वीर को भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है। फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये बीजेपी सरकार ने करवाया है। फेसबुक पर इसे Shafeeq Bhai नाम के एक शख्स ने शेयर किया है। उसने पोस्ट में लिखा है कि, तीन दिन के अंदर ये हाथ जोड़ता हुआ नजर आएगा अगर अच्छे से वायरल हुआ तो, अगर मुसलमान हो अगर नबी की सुन्नत से प्यार करते हो तो सभी ग्रुप्स में शेयर करों। Shafeeq के इस पोस्ट को 10 हजार लोग शेयर कर चुके हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/photo-of-capturing-elderly-muslim-caller-fake-news-fact-check-69553
Comments