#श्राद्ध2019: 13 सितंबर से शुरु हो रहा है पितृ पक्ष, जानें श्राद्ध की तिथियां
📷
#भाद्रपदमास के #शुक्लपक्ष की #पूर्णिमा से #आश्विनकृष्णअमावस्या तक सोलह दिनों को #पितृपक्ष कहा जाता है। पितृपक्ष के दौरान अपने #पूर्वजोंकातर्पण किया जाता है। इस वर्ष पितृ पक्ष श्राद्ध 13 सितंबर दिन शुक्रवार से प्रारंभ होकर 28 सितंबर दिन सोमवार तक चलेगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इन दिनों में पितरों का तर्पण और विशेष तिथि को श्राद्ध करना आवश्यक है। इन दिनों में पितरों के नाम से श्राद्ध, पिंडदान और ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/pitru-paksha-starting-from-13th-september-know-the-dates-of-shraddha-84619 #PitruPakshaStart #Shraddha #PitruPakshaDate #BhadrapadaMonth #DarkerFortnight #PindDan #Bhaskarhindi
Comentários