LIVE:गुजरात के पाटन में पीएम मोदी, राजस्थान में भी करेंगे जनसभा
📷
हाईलाइट
पीएम मोदी आज दो राज्यों में तीन रैलियों को करेंगे संबोधित।
गुजरात के पाटन और राजस्थान के चित्तौड़गढ़, बाड़मेर में करेंगे रैलियां।
#प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी आज (रविवार) से #राजस्थान में #लोकसभाचुनावप्रचार की शुरुआत करेंगे। वह यहां दो दिन में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रविवार को राजस्थान के #चित्तौड़गढ़ और #बाड़मेर में रैलियां करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री #उत्तरगुजरात के #पाटन में भी एक #जनसभा को संबोधित करेंगे।
📷BJP✔@BJP4IndiaPM Modi addresses public meeting in Patan, Gujarat. Dial 9345014501 to listen LIVE. #IndiaBoleNaMoPhirSe https://www.pscp.tv/w/b4v_4DFZTEVKTlh4RG5ORU58MU93eFdrUk5Qbld4UepnzS5qkFbW1ib7oyH5aBvVYm7hglb3QJEc8EE7EbHW … 59911:36 AM - Apr 21, 2019Twitter Ads info and privacy📷BJP @BJP4India PM Modi addresses public meeting in Patan, Gujarat. Dial 9345014501 to listen LIVE. #IndiaBoleNaMoPhirSe
#पीएममोदी रविवार सुबह 10.30 बजे गुजरात के पाटन में रैली करेंगे। इसके बाद 1.45 बजे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और शाम 4.30 बजे बाड़मेर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रधानमंत्री अब तक गुजरात के जूनागढ़, सोनगढ़, अमरेली, सुरेंद्रनगर और आणंद में चुनावी रैलियां कर चुके हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/pm-modi-address-rallies-in-gujarat-and-rajasthan-for-lok-sabha-election-2019-65759
Kommentarer