साध्वी प्रज्ञा के विवाद में कूदे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस को पड़ेगा महंगा
📷
हाईलाइट
भोपाल से साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी पर विपक्ष के सवाल का पीएम ने दिया जवाब।
सिख दंगों से लेकर जस्टिस लोया की मौत तक की घटनाओं का जिक्र कर कांग्रेस पर साधा निशाना।
मोदी ने कहा, सबको जवाब देने के लिए यह एक प्रतीक, कांग्रेस को पड़ेगा महंगा।
आतंकवाद के मामले में आरोपी #साध्वीप्रज्ञासिंहठाकुर को #भोपाललोकसभासीट से टिकट दिए जाने को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर सवाल उठा रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साध्वी को उम्मीदवार बनाने के फैसले का बचाव करते हुए विपक्ष को करारा जवाब दिया है। पीएम मोदी ने साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने को सही ठहराया है। पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने ये भी दावा किया है साध्वी की उम्मीदवारी कांग्रेस को महंगी पड़ने वाली है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/pm-modi-defended-bjp-decision-to-field-terror-accused-sadhvi-pragya-from-bhopal-in-lok-sabha-election-2019-65695
ความคิดเห็น