PM Imran Khan Admits, Mujahideens trained by Pakistan, funded by US, Fought Soviets in Afghanistan
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 13, 2019
- 1 min read
इमरान ने कबूला- PAK ने दी जिहादियों को ट्रेनिंग, अमेरिका ने की थी फंडिंग
📷
हाईलाइट
आतंकवाद पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बड़ा कबूलनामा
इमरान ने कहा- 1980 में सोवियत संघ के खिलाफ लड़ने के लिए पाक ने जिहादियों को तैयार किया
जिहादियों की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका ने की थी फंडिंग
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद कबूल किया है कि, कई आतंकी संगठन उनकी जमीन पर पैदा हुए हैं और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया। इमरान ने इन आतंकी संगठनों के लिए अमेरिका को भी जिम्मेदार ठहराया है। इमरान खान का कहना है कि, 80 के दशक में पाकिस्तान ने ही जिहादियों को ट्रेनिंग दी थी और इसके लिए अमेरिका ने फंडिंग की थी, लेकिन अंत में अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी नाकामी का दोष पाकिस्तान के सिर पर मढ़ दिया, यह सही नहीं है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/pm-imran-khan-admits-mujahideens-trained-by-pakistan-funded-by-us-fought-soviets-in-afghanistan-84752
Comments