PM Modi address nation through radio broadcast Mann Ki Baat program today
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 25, 2019
- 1 min read
LIVE: पीएम मोदी 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को कर रहे हैं संबोधित
📷
हाईलाइट
दूसरे कार्यकाल में तीसरी बार 'मन की बात' के जरिये लोगों से मुखातिब हो रहे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 अगस्त) रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। दूसरे कार्यकाल में पीएम तीसरी बार रेडियो के जरिये लोगों से मुखातिब हो रहे हैं। बता दें कि, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पीएम का यह पहला मन की बात कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को ऑल इंडिया रेडियो के अलावा टीवी चैनल, डीडी नेशनल और डीडी भारती पर सुना जा सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/pm-modi-address-nation-through-radio-broadcast-mann-ki-baat-program-today-82616
Comments