top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

PM Modi address Rallies in West Bengal Uttar pradesh and Bihar

LIVE: मोदी का ममता पर- #वोटबैंक के लिए दीदी किसी भी हद तक जा सकती हैं

📷

हाईलाइट

  • #प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी आज तीन राज्यों के दौरे पर हैं।

  • उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में रैलियों को करेंगे संबोधित।

 

#लोकसभाचुनावप्रचार के लिए #प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी आज (शनिवार) तीन राज्यों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में कुल चार रैलियों को संबोधित करेंगे। #पश्चिमबंगाल के बुनियादपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और #मुख्यमंत्रीममताबनर्जी पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा, इस बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने स्पीड ब्रेकर दीदी को समझाने की ठान ली है कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का और उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है।

#पीएम ने कहा, #बंगाल में पहले और दूसरे चरण में #मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उसने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई है। इसी बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वो भी देश देख रहा है। पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। पीएम ने कहा, देश में पहली बार अपना चुनाव प्रचार कराने के लिए दूसरे देश से लोगों को बुलाया गया। क्या हिंदुस्तान में कभी ऐसा हुआ कि दूसरे देश का कोई आकर चुनाव प्रचार करे। वोट बैंक के लिए, तुष्टीकरण के लिए दीदी किसी भी हद तक जा सकती हैं। पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोज़वैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाज़ों को ही सांसद और मंत्री बना दिया। इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए तो वो धरने तक पर बैठ गईं। दीदी अपनी पार्टी में जगाई-मथाई की भर्ती कर रही हैं, लेकिन जिन युवाओं ने एग्जाम पास किया है, उनको नौकरी नहीं देतीं। इनके पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को DA देने के लिए पैसे नहीं हैं।


बुनियादपुर जनसभा में ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा...


  • जब हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा। अरे दीदी, सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड के घोटालेबाज़ों के सबूत खोजो।

  • हमारी सरकार ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसानों के खाते में सीधी मदद देने की योजना बनाई है। लेकिन यहां की सरकार ने लाभार्थियों की लिस्ट ही नहीं भेजी। क्योंकि इसमें टोलाबाजी का कोई स्कोप नहीं है, ये सीधा आपके बैंक खाते में जमा होने हैं।

  • मां भारती में आस्था रखने वाले जो लोग बंटवारे के कारण दूसरे देशों में चले गए थे, आज जब वहां उनके साथ, उनकी आस्था की वजह से अत्याचार हो रहा है तो वो कहां जाएंगे? उन्हें नरक की जिंदगी से निकालना हर #हिंदुस्तानी और हर सरकार का कर्तव्य है।


  #पश्चिमबंगाल के बाद पीएम मोदी दोपहर में बिहार के अररिया में रैली करेंगे। उत्तर प्रदेश के एटा और बरेली में भी पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/pm-modi-address-rallies-in-west-bengal-uttar-pradesh-and-bihar-for-lok-sabha-election-2019-65688


5 views0 comments

Comments


bottom of page