PM Modi departs for Seven day visit to US to boost bilateral ties, will address Howdy Modi event, do
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 21, 2019
- 1 min read
अमेरिका दौरे पर रवाना हुए PM, रविवार को 'हाउडी मोदी' इवेंट को करेंगे संबोधित
हाईलाइट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह के अमेरिका दौरे पर रवाना
22 सितंबर को टेक्सास के ह्यूस्टन में पीएम ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर रवाना हो गए हैं। सात दिन की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम यहां 'हाउडी मोदी' इवेंट, यूएनजीए सेशन और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मोदी क्लाइमेट समिट को संबोधित करेंगे। आतंकवाद के मुद्दे पर दुनियाभर के कई नेताओं से मिलेंगे। अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/pm-modi-departs-for-seven-day-visit-to-us-to-boost-bilateral-ties-will-address-howdy-modi-event-donald-trump-85825
Comments