PM Modi not leaving social media, give social media accounts to women on Women's Day, SheInspiresUs
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 3, 2020
- 1 min read
सोशल मीडिया नहीं छोड़ रहे PM, वुमन्स डे पर महिलाओं को समर्पित करेंगे अकाउंट
हाईलाइट
प्रधानमंत्री मोदी का नया ट्वीट- महिला दिवस पर महिलाओं को समर्पित होगा मेरा अकाउंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया को अलविदा नहीं कर रहे हैं। करीब 17 घंटे बाद पीएम ने एक नया ट्वीट कर सस्पेंस को खत्म किया है। पीएम अपने अकाउंट उन महिलाओं को समर्पित करेंगे जिनसे वो प्रेरित हुए हैं। दरअसल पीएम मोदी ने सोमवार रात एक ट्वीट कर कहा था कि, मैं सोशल मीडिया छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर उनके फॉलोअर्स में हड़कंप मच गया था। यहां तक कि दुनियाभर में ट्विटर पर #NoSir टॉप ट्रेंड करने लगा था। अब मंगलवार को पीएम मोदी ने एक नया ट्वीट कर साफ कर दिया है कि, वह सोशल मीडिया नहीं छोड़ रहे हैं ब्लकि महिला दिवस पर महिलाओं को उनके अकाउंट समर्पित होंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/pm-modi-not-leaving-social-media-give-social-media-accounts-to-women-on-womens-day-sheinspiresus-112463
Comentários