top of page

PM Modi reached BJP office after victory in Loksabha elections

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 23, 2019
  • 1 min read

जीत के बाद #पीएममोदी पहुंचे भाजपा कार्यालय, बोले - 2019 का जनादेश नए भारत के लिए

PM Modi reached BJP office after victory in Loksabha elections

हाईलाइट

  • #नरेंद्रमोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर प्रचण्ड जीत की तरफ बढ़ रही है चुनावों में जीत पक्की होने के बाद पीएम मोदी शाम करीब 07.15 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचे पीएम और #अमितशाह ने दोनों हाथों से विकट्री साइन बनाकर पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में #बीजेपी एक बार फिर #प्रचण्डजीत की तरफ बढ़ रही है। चुनावों में जीत पक्की होने के बाद पीएम मोदी शाम करीब 07.15 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचे। पार्टी #अध्यक्षअमितशाह ने पीएम का का स्वागत किया। इसके बाद पीएम और अमित शाह ने दोनों हाथों से विकट्री साइन बनाकर पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया। #प्रधानमंत्रीनरेन्द्रमोदी ने इस दौरान कहा कि 2019 का जनादेश नए भारत के लिए हैं। मैं आज व्यस्त था। इसलिए मैं परिणामों पर ध्यान नहीं दे सका। मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन मुझे पार्टी अध्यक्ष ने जानकारी दी थी। मैं इसे विस्तार से देखूंगा। लेकिन उन्होंने मुझे जो बताया, उससे यह संकेत मिलता है कि राजनीतिक पंडितों को अपनी 20वीं सदी की सोच को बदलना होगा। पीएम ने कहा, 2014 से 2019 आते-आते सेक्युलरिज्म की जमात ने बोलना बंद कर दिया। इस चुनाव में एक भी राजनीतिक दल सेक्युलरिज्म का नकाब पहन कर जनता को गुमराह नहीं कर पाया।

Comments


bottom of page