PM Modi refuses sofa, opts for chair at photo session in Vladivostok
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 6, 2019
- 1 min read
रूस में दिखी मोदी की सादगी, फोटो सेशन के दौरान सोफा छोड़ कुर्सी पर बैठे
📷
हाईलाइट
रूस के व्लादिवोस्तोक में फोटो सेशन के दौरान मोदी को बैठने के लिए दिया गया सोफा
पीएम मोदी सोफा का ऑफर ठुकराते हुए कुर्सी पर बैठ गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपनी सादगी की मिसाल पेश की है। रूस में पीएम मोदी ने सोफे की बजाय साधारण कुर्सी पर बैठना पसंद किया। रूस के व्लादिवोस्तोक में फोटो सेशन के दौरान पीएम मोदी को बैठने के लिए सोफा ऑफर किया गया तो उन्होंने मना कर दिया और कुर्सी पर बैठ गए। पीएम की इस सादगी का वीडियो भी सामने आया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/pm-modi-refuses-sofa-opts-for-chair-at-photo-session-in-vladivostok-83716
Comments