वर्ल्ड टाइगर डे पर PM ने जारी की रिपोर्ट, 12 साल में देश में दोगुनी हुई बाघों की संख्या
📷
हाईलाइट
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर पीएम मोदी ने बाघों की संख्या पर रिपोर्ट जारी की
देश में बाघों की संख्या बढ़कर 2967 पहुंची, 4 साल पहले ही पूरा हो गया लक्ष्य
मोदी ने कहा- भारत 3000 बाघों के साथ दुनिया के सबसे सुरक्षित हैबिटेट्स में है
देश में लगातार बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है और पिछले पांच सालों में बाघों की संख्या बढ़कर 2967 पहुंच गई है। ये खुशखबरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्ल्ड टाइगर डे के मौके पर दी। पीएम मोदी ने कहा, देश में बाघों की संख्या दोगुनी हो गई है और आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि, भारत करीब 3 हजार बाघों के साथ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे सुरक्षित हैबिटेट्स (Habitats) में से एक है। बता दें कि, देश में पहली बार टाइगर सेंसस जारी किया गया है। डेटा रिलीज के बाद मध्य प्रदेश फिर से टाइगर स्टेट बन गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/video-recipe-spicy-and-tasty-recipe-of-green-chilies-with-yogurt-77418
Комментарии