PM Modi Visits Jharkhand, launch Kisan Maan Dhan Yojana and pension schemes for farmers, small trade
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 12, 2019
- 1 min read
आज झारखंड के दौरे पर PM, पेंशन योजनाओं समेत देश को देंगे कई सौगात
हाईलाइट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (12 सितंबर) झारखंड के दौरे पर हैं। यहां से पीएम देश को कई बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी रांची में आयोजित होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, खुदरा व्यापारी और स्वरोजगार पेंशन योजना एवं एकलव्य मॉडल विद्यालय का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान नवनिर्मित विधानसभा भवन का भी उद्घाटन करेंगे। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/pm-modi-visits-jharkhand-launch-kisan-maan-dhan-yojana-and-pension-schemes-for-farmers-small-traders-84606
Kommentare